झारखंड

jharkhand

डिजाइन इमेज

ETV Bharat / videos

VIDEO: गिरिडीह में आग, घर पूरी तरह से जलकर राख - झारखंड न्यूज

By

Published : Jun 5, 2023, 7:57 PM IST

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के बेको में सोमवार को दोपहर में एक खपरैल मकान में आग लग गई. इससे घर में रखे दस हजार नकद सहित एक लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान पहुंचा है. अगलगी की घटना में घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया. ये घटना मनोज सिंह के घर में हुई है. आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है. जिस समय घर में आग लगी उस समय घर के अंदर बच्चे थे और वे घर के कोने में डरे-सहमे खड़े थे. परिजनों को जब अगलगी की जानकारी हुई तब वे दौड़े-भागे अंदर गए और बच्चों को घर से बाहर निकाला. देखते ही देखते आग घर को पूरी तरह से चपेट में लिया. घर के ऊपर से आग की लपेटे उठता देख ग्रामीणों और घरवालों को घर के अंदर जाने की हिम्मत नहीं हुई. घर के अंदर से एक थैला मात्र हीं निकाला जा सका, उस थैले में कई महत्वपूर्ण कागजात होने की बात कही गई. मकान में आग को देख बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुटे लेकिन आसपास में पानी की व्यवस्था नहीं होने व बिजली कट होने के कारण आग बुझाने में असफल रहे. बताया जाता है कि इस घटना में दस हजार नकद, 5 क्विंटल चावल सहित घर में रखे अन्य सामान जलकर राख हो गए. उन्होंने प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details