Holi Milan Samaroh: धनबाद में होली मिलन समारोह का आयोजन, जमकर झूमे लोग - झारखंड न्यूज
धनबाद के निरसा विधानसभा क्षेत्र में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन सोमवार की शाम निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता द्वारा किया गया था. इस समारोह में निरसा विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोग जुटे. समारोह में कीर्तन मंडली की गई, होली के गीत सुनकर सभी खुशी से झूम उठे. वहीं कीर्तन मंडली के सदस्यों ने लोगों के उत्साह को देख एक से बढ़कर एक होली गीत प्रस्तुत किए. लोगों ने मंडली की गायकी की खूब सराहना की. खुद विधायक ने उनकी प्रशंसा की. विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने उपस्थित सभी लोगों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह में इस बार स्थानीय कलाकारों को बुलाया गया है. उनके गीतों ने समा को चार चांद लगा दिया है. मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के समय जिंदगी से रंग मानों गायब हो गया था. अब वे रंग वापस लौट रहे हैं.