Holi 2023: होली के रंग में सराबोर कोडरमा के लोग, चंदन और हर्बल रंगों के इस्तेमाल के साथ इको फ्रेंडली होली मनाने की लोगों से हो रही अपील - holi 2023
कोडरमा: आज पूरे देश में होली की धूम देखी जा रही हैं. होली में हर कोई रंगोत्सव के रंग में रंगा नजर आ रहा हैं. कोडरमा में भी होली की खुमारी देखी जा रही हैं. टोली बनाकर दोस्तों की टीम होली मनाने में जुटी हैं. कोडरमा के झुमरी तिलैया में हेल्थ क्लब की टीम होलियाना मूड में झूमती गाती नजर आई. झुमरी तिलैया के चिल्ड्रेन पार्क में हेल्थ क्लब की टीम के द्वारा बिल्कुल हर्बल तरीके से होली मनाने में जुटी हैं. हेल्थ क्लब के सदस्य होलियाना गीतों में झूम रहें हैं, नाच रहें हैं और हर्बल रंग लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दें रहें हैं. इधर होली में बच्चों की मस्ती भी देखने को मिल रही हैं. बच्चे जमकर रंगों के साथ पिचकारी से होली मनाते दिखाई दे रहे हैं. होली में हुड़दंगियों और असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए कोडरमा पुलिस भी सजग दिख रही है.