झारखंड

jharkhand

जानकारी देते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

ETV Bharat / videos

2024 के चुनाव के लिए नीतीश कुमार विपक्ष को कर रहे एकजुट, हेमंत सोरेन ने कही ये बात - हेमंत सोरेन लोकसभा चुनाव राय

By

Published : Apr 27, 2023, 10:47 PM IST

रांची: 2024 के चुनावी जंग को लेकर विपक्षी एकता की कवायद तेज है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष और सांसद खीरु महतो के साथ इस संदर्भ में हुई बातचीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देर शाम प्रोजेक्ट भवन में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि यह तो राजनीतिक उतार-चढ़ाव है. देश को क्या बेहतर होना चाहिए इस पर विचार होना चाहिए. इस संदर्भ में हर किसी को विचार करना चाहिए. विपक्षी एकजुटता को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा की जा रही कोशिश पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि नीतीश जी भी एक इंसान हैं, लगे हुए हैं. एक दिन में तो नहीं हो पाएगा यह एक प्रक्रिया है.  राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं. राज्य के विकास के लिए जो आवश्यकता है उसे करने का प्रयास जारी है. चाहे वह पारिवारिक पेंशन हो या महंगाई भत्ता हो या चाहे नियुक्ति मामला, राज्य की जनता की सेवा के लिए और यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा. नगर निकाय चुनाव नहीं होने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कई कारणों से राज्य में नगर निकाय चुनाव नहीं हो पाए थे इसको जल्द से जल्द कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details