माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम की तुलना सांसद महुआ मोइत्रा से! जानिए, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने क्या कहा - झारखंड न्यूज
Published : Nov 25, 2023, 7:11 PM IST
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना साधा है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को दाऊद इब्राहिम से जोड़ने के मसले पर टिप्पणी की है. सांसद ने कहा कि जो कोई गलत करेगा सरकार उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि लोकसभा से सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता जाने पर उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी और वो फिर से चुनाव जीत कर आएंगी. इस पर सांसद निशिकांत दुबे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम आजमगढ़ के मुस्लिम आबादी बहुल क्षेत्र से चुनाव जीत जाएंगे, इसी तरह कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा भी चुनाव जीत जाएंगी. इसका मतलब तो ये नहीं है कि दाउद इब्राहिम देशद्रोही नहीं है अथवा देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाली महुआ मोइत्रा देशद्रोही नहीं हैं. ये तमाम बातें सांसद ने गोड्डा में चरणामृत पुल के उद्घाटन के समय मीडिया के साथ बातचीत में कही हैं.