Ganga Aarti in Rajrappa: रजरप्पा में दामोदर-भैरवी के संगम स्थल पर भव्य गंगा आरती का आयोजन, मंत्रमुग्ध हुए लोग - रामगढ़ न्यूज
Published : Oct 1, 2023, 7:08 AM IST
|Updated : Oct 1, 2023, 8:40 AM IST
रामगढ़ः प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में अवस्थित दामोदर-भैरवी संगम नदी के तट पर भव्य गंगा आरती और शिव तांडव का आयोजन हुआ. डीसी और एसपी के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा आरती में हिस्सा लिया. जिला प्रशासन ने नमामि गंगे परियोजना के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया. बनारस से आए आचार्यों ने आरती की, जिसने सबका मन मोह लिया. आरती के बाद यूपी के कानपुर से आए कलाकारों ने शिव तांडव की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पूरे कार्यक्रम के दौरान रुक रुक कर कभी मूसलाधार बारिश तो कभी हल्की फुहार होती रही, लेकिन कार्यक्रम स्थल से कोई भी नहीं गया. रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि यह धार्मिक स्थल के साथ पर्यटन स्थल के रूप में भी काफी महत्वपूर्ण स्थान है. जिसके कारण कार्यक्रम की भव्यता देखने को मिला. उन्होंने कहा आगे और भी इससे बेहतर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आने वाले समय में इससे और भव्य गंगा आरती और मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें भक्त और पर्यटक यहां आकर मां का आशीर्वाद और यहां की भौगोलिक सुंदरता का आनंद ले सकेंगे.