झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

VIDEO: धनबाद में दिखी छठ की छठा, विभिन्न घाटों में दिया गया डूबते सूर्य को अर्घ्य - Dhanbad News

By

Published : Oct 30, 2022, 11:06 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

कोयलांचल धनबाद में छठ पूजा (Chhath Puja 2022 in Dhanbad) की छठा विभिन्न घाटो में संध्या अर्घ्य के समय देखते बनी. आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. जिला के विभिन्न घाटों, नदियों और तलाबों में भारी भीड़ देखी गयी. जहां लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और मंगल कामना की. छठ के दौरान बाजारों में भी भव्य तोरत द्वार बनाई गई. मैथन डैम में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. छठ पूजा पर मैथन डैम को दुल्हन की तरह सजाया गया है, जिसका नजारा ही अद्भुत दिख रहा है. कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के समीप अरुण रिफेक्ट्री, तालडंगा हाउसिंग कॉलोनी छठ तलाव, पंचमोहली तलाब, बुढ़िया खाद्य तलाब, चांच खुदिया नदी, पंचेत डैम और क्षेत्र के तलाब पोखरों में काफी संख्या में भीड़ देखी गई जहां श्रद्धालुओ में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. भारी भीड़ को देखते हुए प्रसाशन भी मुस्तैद रहे. पर्व के दौरान व्रतधारियों और क्षेत्रवासियों को किसी तरह की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े इसके लिए क्षेत्र के सभी घाटों, तालाब और पोखरों में प्रशासन चौकन्ना दिखे. कहीं ट्राफिक मोर्चा को संभालते हुए, तो कहीं घाटों की निगरानी करते पुलिस जवान नजर आए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details