बीसीसीएल के कोल डंप एरिया में गोलीबारी, देखिए लाइव वीडियो! - Jharkhand news
धनबाद: बीसीसीएल कोल डंप में वर्चस्व कायम करने को लेकर गोलीबारी की घटना घटी है. इसके साथ ही पथराव भी हुआ है. इस पथराव में करीब 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और कोल डंप पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. हालांकि इसके बाद भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. जानकारी के अनुसार बीसीसीएल एरिया 9 के बस्ताकोला लोडिंग पॉइंट में झड़प हुई है. कोलडंप एरिया में ट्रक लोडिंग को लेकर दो गुट भीड़ गए. जिसके बाद दोनों ओर से पथराव किया गया. इसके साथ ही फायरिंग भी की गई है. पुलिस ने मौके से सात खोखा बरामद किया है. पुलिस के पहुंचने के बाद संयुक्त मोर्चा के नेता भी मौके पर पहुंचे और लोडिंग का काम शुरू करवाया. पुलिस मौके पर पूरी तरह से मुस्तैद है ताकि फिर से किसी तरह की घटना ना हो.