झारखंड

jharkhand

डिजाइन इमेज

ETV Bharat / videos

Fire in Ranchi: कोकर के मिलिट्री कैंट परिसर में आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - झारखंड न्यूज

By

Published : Jun 18, 2023, 10:16 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 8:14 AM IST

रांची में फिर अगलगी की घटना घटी है. इस बार आग दीपा टोली स्थित मिलिट्री कैंट परिसर में आग लगी. कोकर के आदर्श नगर के आर्मी कैंट एरिया में पहले सूखी झाड़ियों में आग लगी. उसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग की घटना बताई जा रही है. आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. उनके द्वारा आग पर कड़ी मशक्कत के बाद देर रात पाया जा सका. 8 ड्रोन कैमरा से परिसर में फैले आग की मॉनिटरिंग भी की जा रही थी. इधर आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को आग की लपटों को देखते हुए दूर रहने का आदेश दिया गया. उन्हें आग के आसपास जाने की मनाही. आग की लपटें काफी तेज थी. पूरा इलाका धुएं से भर गया. दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाया. इनके अलावा सेना की गाड़ियां भी वहा मौजूद थीं. 

Last Updated : Jun 19, 2023, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details