कोडरमा के गौशाला पावर सब स्टेशन में लगी आग, चरमराई शहर की बिजली व्यवस्था - koderma news
कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया स्थित गौशाला पावर सब स्टेशन में 33 केवी मेन मिटी यूनिट में आग लग जाने से शहर की बिजली व्यवस्था ठप हो गई है. अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग लगने के बाद पावर स्टेशन के कर्मियों के द्वारा फायर उपकरण और बालू से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. उसके बाद कर्मियों के द्वारा इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. करीब आधे घंटे बाद पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. घटना को लेकर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कृष्णा बालमुचू ने बताया कि 33 केवी मेन मिटी यूनिट में आग लगने के बाद मिटी यूनिट ब्लास्ट कर गया. उन्होंने बताया कि अभी स्थिति को सामान्य होने में समय लगेगा. इसके बाद मेन मिटी यूनिट को बदला जाएगा. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पूरे झुमरी तिलैया शहर के अलावे चंदवारा और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित है. शाम तक विद्युत आपूर्ति शुरू होने की संभावना है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST