गिरिडीह में दो दर्जन हाथियों ने मचा रखा है उत्पात, रतजगा कर रहे हैं ग्रामीण - झारखंड न्यूज
Published : Nov 9, 2023, 7:56 AM IST
गिरिडीहः जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी दो दर्जन हाथियों के झुंड ने गिरिडीह सदर प्रखंड, पीरटांड प्रखंड और धनबाद के टुंडी प्रखंड के सीमाना पर डेरा जमा रखा है. हाथियों द्वारा क्षेत्र में लगी धान की फसल को नुकसान पहंचाया जा रहा है. हाथियों ने पीरटांड के बरदेही बिशनपुर इलाके में भी उत्पात मचाया है. यहां कई एकड़ में लगी फसल को हाथी चट गए हैं. हाथियों के भय से इस क्षेत्र के कई पंचयात के लोग डरे हुए हैं. बिशनपुर के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो तीन दिनों से हाथी इस इलाके में जमे हैं. मंगलवार की शाम को भी हाथियों ने यहां फसल को नुकसान पहुंचाय था. उस वक्त वन विभाग की टीम पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह हाथियों को खदेड़ा. फिर बुधवार की शाम को हाथी आ धमके और कई एकड़ में फैले धान की फसल को रौंद डाला. लगभग रात 8 बजे वन विभाग की टीम पहुंची और रात लगभग 10:30 बजे हाथियों को गांव से बाहर निकाला. ग्रामीण गौरी शंकर ने कहा कि हाथियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाना चाहिए.