हजारीबाग के बड़कागांव में हाथियों का उत्पात, कई घर तोड़े, फसल को किया बर्बाद - बड़कागांव में हाथियों का उत्पात
Published : Jan 16, 2024, 11:52 AM IST
हजारीबागः जिले के बड़कागांव वन क्षेत्र के गोंदलपुरा में लगभग 25 से 30 हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया. खलिहान में रखे धान को चट कर गये, वहीं खेतों में लगे फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. इन दिनों किसान एक साथ दोहरी मार झेल रहे हैं. एक तो हाथी फसलों को चट कर जा रहा है, वहीं पाला से फसल खराब हो रहा है. पीड़ित किसानों का कहना है कि 30 हाथियों का झुंड चरही के जंगलों से होते हुए बड़कागांव के गोंदलपूरा गाली पहुंचा. रात भर हाथियों ने खेत में लगे फसल को बर्बाद कर दिया. हाथी को भगाने के लिए रात भर किसान मशक्कत करते रहे. वन विभाग के कर्मी भी इस दौरान हाथी को भगाते हुए नजर आए. उन्होंने ग्रामीणों से अपील भी की कि हाथी से दूर रहें. लगभग एक दर्जन से अधिक घर हाथियों ने ध्वस्त कर डाला है.