Jagarnath Mahto Taken to Chennai: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बेहतर इलाज के लिए गए चेन्नई, पिछले कई दिनों से हैं बीमार
रांची:झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को बेहतर इलाज के लिए रांची से चेन्नई गए हैं. रांची के पारस अस्पताल से मंत्री जगरनाथ महतो को बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर चेन्नई भेजा गया. एयरपोर्ट पर शिक्षा मंत्री के आने से पहले सारे इमरजेंसी गेट खोल दिए गए थे ताकि शिक्षा मंत्री सीधे चार्टर्ड प्लेन के लिए हवाई अड्डे के अंदर प्रवेश कर सकें. एंबुलेंस में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो होश में लेटे हुए थे, उनकी आंखें खुली हुई थीं, वह अपने आस-पास हर गतिविधि को देख रहे थे. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को एयरपोर्ट तक छोड़ने के लिए उनके परिवार के कई लोग एयरपोर्ट पहुंचे थे. वहीं उनके साथ एयर एंबुलेंस से उनके बेटे दिवाकर महतो चेन्नई गए हैं. इसके अलावा उनके साथ एक डॉक्टर भी हैं, जो चेन्नई तक साथ जा रहे हैं. शिक्षा मंत्री के करीबियों ने बताया कि वह लोगों से बात कर रहे हैं और उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मंत्री को थोड़ी बहुत परेशानी आ रही है. इसलिए बेहतर इलाज के लिए उन्हें चेन्नई ले जाया जा रहा है. वहीं प्रशंसकों ने कहा कि जल्द ही शिक्षा मंत्री स्वस्थ होकर लोगों के बीच मौजूद होंगे. बता दें कि शिक्षा मंत्री जगनरनाथ महतो पिछले कुछ दिनों से सदन की कार्रवाई के दौरान पहरेज कर रहे थे. वह स्पेशल गेट से ही सदन के अंदर प्रवेश करते थे. उनकी खराब स्वास्थ्य को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने भी उन्हें बैठकर ही प्रश्न के जवाब देने और प्रश्न पूछने की अनुमति दी थी. होली के बाद शिक्षा मंत्री लगातार विधानसभा नहीं पहुंच रहे थे क्योंकि उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से नासाज चल रही थी. मालूम हो कि साल 2021 में शिक्षा मंत्री का लंग्स ट्रांसप्लांट हुआ है. लंग्स ट्रांसप्लांट के बाद लंबे समय तक वे डॉक्टर की निगरानी में चेन्नई में ही रहे थे.