VIDEO: BBMKU में आजसू छात्र संघ का महाधरना, कुलपति को हटाने की मांग - धनबाद न्यूज
धनबाद: 7 सूत्री मांग को लेकर आजसू छात्र संघ के द्वारा मंगलवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के समक्ष महाधरना का आयोजन किया गया. छात्र संघ के इस आंदोलन में बड़ी संख्या में छात्रों के द्वारा यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की गई. महाधरना के माध्यम से छात्र संघ ने कुलपति सुखदेव भोई को तत्काल हटाने की मांग सरकार से की है. सुखदेव भोई के ऊपर छात्र विरोधी कार्य करने का आरोप आजसू छात्र संघ ने लगाया है. आंदोलन में शामिल विशाल महतो ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति छात्रों के प्रति तानाशाही रवैया अपना रहीं हैं. विश्वविद्यालय में योगदान दिए हुए कुलपति के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन उनके कार्यकाल में सिर्फ छात्र विरोधी कार्य किए गए हैं. उनके इस कार्य से छात्रों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. 72 फीसदी की छात्रों के फेल होने की लिए संघ ने भी कुलपति के ऊपर आरोप मढ़ा है. संघ के नेता ने कहा कि 72% छात्रों के फेल होने के लिए कुलपति ही जिम्मेवार है. प्रत्येक छात्रों से वोकेशनल कोर्स के नाम पर साढ़े तीन सौ की राशि वसूली गई. लेकिन किसी भी कॉलेज में है वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए एक भी टीचर की व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से नहीं की गई है. 30 हजार छात्र फेल हुए हैं. उसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ विश्वविद्यालय प्रशासन है.