झारखंड

jharkhand

Ranchi News

ETV Bharat / videos

Ranchi News: झारखंड कैडर के छठे आईएएस से पूछताछ, सुबह 10:30 बजे पहुंच गए पूर्व डीसी छवि रंजन

By

Published : Apr 24, 2023, 12:03 PM IST

रांचीः सेना की जमीन के अलावा अन्य जमीन का नेचर बदलकर खरीद बिक्री मामले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. आज इस मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त और वर्तमान में समाज कल्याण विभाग के निदेशक छवि रंजन से पूछताछ हो रही है. इस मामले में 13 अप्रैल को ईडी ने झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में कुल 21 ठिकानों पर एक साथ आईएस छवि रंजन समेत अंचल ऑफिस के कर्मचारी और कई जमीन माफियाओं के यहां छापेमारी की थी. इस मामले में अफसर अली, इम्तियाज अहमद, प्रदीप बागची, सद्दाम हुसैन, तल्हा खान, भानु प्रताप और फैयाज खान ईडी की रिमांड पर हैं. जानकारी मिल रही है कि सभी आरोपियों को छवि रंजन से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी. सभी सात आरोपियों की रिमांड अवधि आज शाम को खत्म हो रही है. आपको बता दें कि 17 अप्रैल को ईडी ने छवि रंजन को समन भेजकर 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन छवि रंजन ने अन्य कारणों का हवाला देते हुए 2 सप्ताह की मांग की थी. हालांकि ईडी ने उन्हें समय देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद छवि रंजन ने अपने वकील अभिषेक कृष्ण गुप्ता के माध्यम से फिर समय की मांग की. इसपर ईडी ने तीसरा समन जारी कर 24 अप्रैल को हर हाल में पहुंचने को कहा. तब जाकर उन्हें आना पड़ा. आपको बता दें कि छवि रंजन झारखंड कैडर के छठे आईएएस हैं जो ईडी का सामना कर रहे हैं. इससे पहले मनरेगा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आईएस पूजा सिंघल सलाखों के पीछे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रहे राजीव अरुण एक्का और साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से पूछताछ हो चुकी है. वही उत्पाद पॉलिसी मामले में छत्तीसगढ़ ईडी मुख्यमंत्री के सचिव सह उत्पाद विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे और उत्पाद आयुक्त करण सत्यार्थी से भी पूछताछ कर चुकी है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details