Dumka By Election: बेबी देवी की जीत पर दुमका में एक साथ मनीं होली और दीपावली, कार्यकर्ताओं ने दिया डुमरी की जनता को धन्यवाद - डुमरी विधानसभा उपचुनाव
Published : Sep 8, 2023, 8:38 PM IST
दुमका:डुमरी विधानसभा उपचुनाव में आज इंडिया गठबंधन की झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की जीत का जश्न उप राजधानी दुमका के झामुमो कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाया. उन्होंने होली और दीपावली दोनों एक साथ सेलिब्रेट किया. कार्यकर्ताओं ने एक तरफ एक दूसरे को अबीर लगाया तो दूसरी ओर जमकर पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी. दुमका को झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माना जाता है. ऐसे में बेबी देवी की जीत के बाद पूरे दुमका जिला के सभी प्रखंडों-बाजारों में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. हरे रंग की अबीर से एक दूसरे के साथ होली खेली. झामुमो के दुमका जिला प्रवक्ता अब्दुल सलाम अंसारी ने कहा कि हमारी पार्टी की प्रत्याशी बेबी देवी को जनता का आशीर्वाद मिला है. इसके लिए डुमरी की जनता को धन्यवाद देते हैं. कहा कि यह आम जनता की जीत है. हमारे नेता हेमंत सोरेन की जीत है. उन्होंने कहा कि बेबी देवी को हराने के लिए तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्री आगे आए थे लेकिन सफल नहीं हुए.