पेसा रूल पर सरकार ने नहीं दिया ध्यान, तो ओडिशा की तरह झारखंड का भी कट जाएगा पैसा, एक्सपर्ट से जानिए - Jharkhand news
Published : Nov 21, 2023, 12:38 PM IST
रांची:पेसा रूल PESA (Panchayats Extensions to Schedule Area) को ओडिशा में अधिसूचित नहीं किए जाने के कारण केंद्रीय पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायतों को दी जाने वाली राशि में कटौती कर दी है. ऐसे में झारखंड सरकार पर भी खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि झारखंड में भी अब तक पेसा रूल को अधिसूचित नहीं किया गया है. झारखंड में पेसा रूल 2022 को अंतिम रूप देने पर ही बहस छिड़ी हुई है. एक तरफ जहां कांग्रेस इसकी तारीफ कर रही है. वहीं दूसरी तरफ आदिवासी इसे छलावा बता रहे हैं. उनका कहना है कि इससे आदिवासियों के कस्टमरी लॉ, रीति रिवाज, संस्कृति और प्रसासनिक व्यवस्था पर संकट बरकार रहेगा. इसके अलावा इससे ग्राम सभा को उसका वाजिब हक भी नहीं मिल पाएगा. आदिवासी बुद्धिजीवी मंच के राष्ट्रीय संयोजक विक्टर माल्टो ने बताया कि आखिर क्या है पेसा रूल और झारखंड में इसे लागू करने में कहां समस्या आ रही है.