मुंबई में काला घोड़ा फेस्टिवल के मंच पर दिखेंगे संवाद के कालाकार, टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आदिवासी सभ्यता का किया गया प्रदर्शन
Published : Nov 19, 2023, 12:29 PM IST
Samvad program by Tata Steel Foundation जमशेदपुर: टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आदिवासी सभ्यता और संस्कृति के लिए शहर के गोपाल मैदान में आयोजित संवाद कार्यक्रम चौथे दिन विभिन्न राज्यों के समूहों के द्वारा एक से बढ़कर नृत्य किया गया. जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. इससे पहले अगले साल मुंबई में होने वाले काला घोड़ा एसोसिएशन संवाद के साथ एक एएमयू भी किया गया. काला घोड़ा एसोसिएशन अगले साल रजत जयंती के अवसर पर दक्षिण मुबई के पाॅश इलाके मे विशाल कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. काला घोड़ा उत्सव में हर साल लोगों को अपनी कला का दिखाने का मौका मिलता है. संवाद के चौथे दिन कई जनजातियों ने अपने संगीत और नृत्य शैलियों का प्रदर्शन किया. इसमें त्रिपुरा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, नागालैंड, की जनजाति शामिल रही.