VIDEO: एसएसपी के साथ धनबाद पुलिस ने की चादरपोशी, मांगी अमन चैन की दुआ - धनबाद न्यूज
धनबाद स्टेशन रोड के इमामबाड़ा मजार दरगाह बाबा मख्दुम शाह का पाक उर्स मेला शनिवार से शुरू हो गया है. अमन चैन और शांति की दुआ की कामना के साथ रविवार को धनबाद एसएसपी संजीव कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मजार पर चादरपोशी की (Dhanbad SSP Prayed at Imambara Mazar). इसके लिए वे गाजे बाजे के साथ चादर लेकर पुलिस लाइन से निकले. जिसमें एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी शामिल रहे. एसएसपी ने कहा कि पुलिस लाइन के निर्माण के दौरान से ही यह परंपरा रही है कि पुलिस के द्वारा यहां मजार पर हर साल चादरपोशी की जाती है. ऐसे ही इस साल भी चादरपोशी के साथ अमन शांति की दुआ कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST