VIDEO: इंटर आर्ट्स में स्टेट टॉप बनीं धनबाद की कशिश परवीन, सिविल सेवा में जाने का लक्ष्य
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया. धनबाद जिले के कतरास छाताबाद की रहने वाली छात्रा कशिश परवीन ने आर्ट्स में स्टेट टॉप किया है. छात्रा के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. घर में त्यौहार का माहौल है, मिठाई खिलाकर बधाई परिवार और मोहल्ले वाले कशिश को दे रहे हैं. कशिश परवीन बचपन से ही अपने मामा मामी के घर रह रही है. कशिश aमूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है. उसने अपनी सफलता का श्रेय परिवार विशेषकर अपने मामा मो. सद्दाम और स्कूल के शिक्षकों के साथ साथ हिंदी टीचर कैलाश विश्वकर्मा, विनोद दास और सुबोध कुमार को दिया है. आगे सिविल सेवा में जाने का लक्ष्य रखी है. कशिश परवीन ने बताया कि उसे पता नहीं था कि वो टॉप करेंगी लेकिन उसने मेहनत में कोई कमी नहीं की, आठ-आठ घंटे तक पढ़ाई की. कशिश ने बताया कि किसी भी विषय को रटना नहीं चाहिए बल्कि उसे पढ़कर समझने की कोशिश करने की जरूरत है, जो पढ़ें उसका आगे भी रिवीजन करते रहें. पढ़कर समझने और रिवीजन करने से भूलने की समस्या खत्म हो जाती है.