झारखंड

jharkhand

Devotees Offered Arghya To Setting Sun

ETV Bharat / videos

रामगढ़ में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, सोमवार को उदीयमान सूर्य को देंगे अर्घ्य - Ramgarh News

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 19, 2023, 11:01 PM IST

Chhath Puja 2023. लोक आस्था का महापर्व छठ रामगढ़ में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. छठ की पारंपरिक गीत के बीच छठ व्रतियों ने रविवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ को लेकर जिले की नदियों और तालाबों के घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. जिले की दामोदर नदी और बिजुलिया तालाब के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं और व्रतियों की भारी भीड़ नजर आयी. घाटों पर छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर मंगलकामना की. वहीं छठ पूजा को लेकर घाटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे. रामगढ़ जिला पुलिस बल के साथ-साथ गोताखोरों की भी व्यवस्था रामगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई थी. साथ ही नदी के घाटों पर पूजा समिति की ओर से आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी. इस दौरान सामाजिक संगठनों के साथ रामगढ़ पुलिस की ओर से व्रतियों के बीच फलों का वितरण किया गया. वहीं रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. जिले के विभिन्न घाटों की ओर जाने वाली सड़कों को रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details