झारखंड

jharkhand

crowd-gathered-baba-amreshwar-dham-jalabhishek-in-khunti

ETV Bharat / videos

Sawan 2023: बाबा आम्रेश्वर धाम मे भक्तों लगी भीड़, जलाभिषेक के साथ की गई नाग पंचमी की पूजा - सावन की सातवीं सोमवारी

By

Published : Aug 21, 2023, 7:10 PM IST

खूंटी:सावन माह की सातवीं सोमवारी को जलाभिषेक के लिए बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. जिसमें सुबह से ही महिला और पुरुष दर्शनार्थियों की अलग-अलग लंबी लाइन देखी गई. जिसके बाद शिवभक्तों ने मुख्य मंदिर में विधि-विधान के साथ भोलेनाथ के जलाभिषेक के पश्चात पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना को पूर्ण होने की मन्नत मांगी. मिनी बाबा धाम के नाम से मशहूर बाबा आमेश्वर धाम में सुबह से ही भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया. सुबह साढ़े तीन बजे मंदिर का पट खुलते ही भक्तों ने जलाभिषेक शुरू कर दिया. जिसमें महिलाओं की भीड़ ज्यादा देखी गई. करीब 24 वर्षों के बाद सावन की सातवीं सोमवारी और नाग पंचमी का दुलर्भ संयोग बना है. जिसके कारण सातवीं सोमवारी की महत्ता बढ़ गई है. मान्यता है कि इस संयोग की वजह से भगवान शिव और नाग देवता की पूजा करने से फल दो गुना मिलेगा.             

ABOUT THE AUTHOR

...view details