झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

विश्व आदिवासी दिवस पर 2023 तक सरना धर्म कोड लागू करने की उठी मांग, देखें वीडियो

By

Published : Aug 9, 2022, 10:37 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

जमशेदपुरः विश्व आदिवासी दिवस( World Tribal Day in Jamshedpur) के मौके पर बिष्टुपुर गोपाल मैदान में हजारों की संख्या में आदिवासी(tribal society) समाज के लोगों ने एकजुट होकर भारी बारिश में भींग कर आदिवासी दिवस मनाया. आयोजन के मुख्य संरक्षक ने बताया कि आदिवासी दिवस पर हम मांग करते है कि केंद्र सरकार 2023 तक देश मे सरना धर्म कोड(Sarna Dharma Code ) लागू करे अन्यथा आंदोलन किया जाएगा. विश्व आदिवासी दिवस( World Tribal Day in Jamshedpur) पर जमशेदपुर के बिष्टुपर गोपाल मैदान में आदिवासी छात्र एकता केंद्रीय कमिटी के द्वारा विशाल जन सभा का आयोजन किया गया. आयोजन में पूरे कोल्हान क्षेत्र से आदिवासी समाज के लोगों के अलावा छात्र छात्राएं शामिल हुए. भारी बारिश में पारंपरिक परिधान में हजारों की संख्या में समाज के लोग अपनी भाषा के गीतों पर झूमते नजर आये. इधर आयोजन में मंच से आदिवासी समाज (tribal society) के उत्थान के लिए अपने हक अधिकार के लिए चर्चा की गई. आदिवासी समाज के नेताओं ने वर्तमान में राज्य की सरकार से कई उम्मीदें जताई हैं. आदिवासी छात्र एकता मंच के संयोजक इंदर हेम्ब्रम ने मंच से कहा कि अब परिस्थितियां बदल रही है. समाज के युवा पीढ़ी को अपनी भाषा संस्कृति को बचाते हुए समाज में पहचान बनाने की जरूरत है. शिक्षा के साथ रोजगार की दिशा में युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में पहल करना होगा. आयोजन के मुख्य संरक्षक जसाई मार्डी ने बताया कि अफ्रीका के बाद भारत में आदिवासियों की जनसंख्या सबसे ज्यादा है. बावजूद इसके आदिवासियों को उनके अधिकार से वंचित किया जाता है. उन्होंने कहा कि आज देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पद पर एक आदिवासी महिला नेतृत्व कर रही है जो आदिवासियों के प्रतिभा को प्रदर्शित करती है. आज आदिवासी समाज को एकजुट होना पड़ेगा. तभी जाकर आदिवासी हित संभव हो पायेगा. वहीँ जसाई मार्डी ने कहा कि इस एकता से उत्पन्न होने वाले आंदोलन से ही वर्ष 2023 में सरना धर्म कोड लागू (Sarna Dharma Code) करने का आंदोलन होगा. आदिवासी दिवस पर हम मांग करते है कि केंद्र सरकार देश में सरना धर्म कोड(Sarna Dharma Code) लागू करे जिससे समाज के लोगों को नई पहचान मिल सके.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details