झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

उपायुक्त ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश - inspection of school

By

Published : Apr 14, 2022, 2:45 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

रामगढ़ जिले की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पतरातू प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्कूल की मूलभूत सुविधाओं पेयजल, शौचालय और इलेक्ट्रिसिटी के संबंध में सख्त निर्देश दिए. इन सुविधाओं के पर्याप्त उपलब्धता और नियमित रूप से साफ सफाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. मौके पर उपायुक्त ने टीचिंग स्टाफ से छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही शिक्षा और अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली. वहीं छात्राओं से बात कर स्कूल में मिल रही सुविधाओं और लाभ के बारे में जानकारी ली. साथ ही उनकी समस्याओं के संबंध में भी जाना. मौके पर स्कूल की वार्डन और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. आधुनिक तरीके से छात्राओं को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपायुक्त ने सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग को विद्यालय परिसर में इंटरनेट सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया. उपायुक्त ने विद्यालय में मेंटेन की जाने वाली डाॅक्यूमेंट्स की जांच की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details