झारखंड

jharkhand

सीआरपीएफ अधिकारी और जवान सफाई करते हुए

ETV Bharat / videos

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए सीआरपीएफ के जवान, श्रमदान कर बोकारो सदर अस्पताल में की सफाई - Bokaro Sadar Hospital

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2023, 2:16 PM IST

बोकारो:स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत रविवार को सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के कमांडेंट की अगुवाई में बोकारो सदर अस्पताल में एक घंटे का श्रमदान किया गया. इस दौरान अस्पताल परिसर और उसके बाहर सीआरपीएफ अधिकारियों और जवानों के द्वारा सफाई की गई. देश में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न और सीआरपीएफ मुख्यालय के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम को पूरे देश में चलाते हुए स्टेशन, सरकारी कार्यालय, स्कूलों सहित अन्य स्थानों पर सफाई कर के स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. इस दौरान सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी लोगों को इस तरह का श्रमदान करना चाहिए, ताकि सफाई पर ध्यान दिया जा सके. उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सीआरपीएफ 26वीं बटालियन जिले में कई जगह पर इस कार्यक्रम को सफल बना रही है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details