Video: दुमका के बासुकीनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब - Dumka news
सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर दुमका के बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. इस पावन अवसर पर डेढ़ लाख से भी ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के आज जलार्पण की उम्मीद है. दूरदराज से आए शिव भक्त पूजा अर्चना के लिए देर रात एक बजे से ही पंक्तिबद्ध हो गए थे. सुबह साढ़े तीन बजे मंदिर का पट खुला और जलार्पण शुरू हो गया. पहली और दूसरी सोमवारी की तरह तीसरी सोमवारी को भी अर्घा सिस्टम के माध्यम से लोग जलार्पण कराया जा रहा है. बिहार के सुल्तानगंज से देवघर बाबा धाम और वहां से फिर बासुकीनाथ आते हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा बासुकीनाथ की महिमा अपरंपार है. यहां आकर पूजा अर्चना के बाद असीम शांति की प्राप्ति हुई है. हम जो भी यहां मन्नत मांगते हैं भगवान शिव उसे जरूर पूरा करते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST