झारखंड

jharkhand

जामताड़ा में अपराधियों ने पेट्रोल पंप में लूटपाट की

ETV Bharat / videos

जामताड़ा में पेट्रोल पंप पर हमला, हथियारबंद अपराधियों ने लूटे कैश और मोबाइल फोन - ईटीवी भारत न्यूज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2023, 11:05 PM IST

शनिवार देर शाम जामताड़ा के काला झरिया करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप पर अपराधियों के एक दल ने धावा बोल दिया. अपराधियों ने देसी कट्टा का भय दिखाकर पंप कर्मी से मोबाइल और नकद लूट लिए और फरार हो गए. अपराधियों की कारतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि अपराधी हेलमेट पहनकर अपना चेहरा छुपाए हुए है और हाथ में हथियार लिये पंप में प्रवेश किया. इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारी को डराकर मोबाइल और नकद लेकर फरार हो जाते हैं. इस घटना को लेकर करमाटांड़ थाना प्रभारी बिरजू कुमार द्वारा बताया गया कि काला झरिया पेट्रोल पंप पर अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि करीब 40 से 50 हजार रुपए की लूट हुई है, इसकी अभी जांच चल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पहचान की जा रही है और शीघ्र ही पकड़ लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details