कुएं में कोबरा मिलने से ग्रामीणों में फैली दहशत, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
जामताड़ा: नाला थाना क्षेत्र के कुंडल गांव में उस वक्त खलबली मच गई जब गांव के एक कुएं में जहरीला सांप मिलने की सूचना मिली. पूरे गांव में कुएं में सांप मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. कुछ ही देर में कुएं के पास लोग जमा हो गए. कुएं में जहरीला सांप फुफकार मार रहा था. जिससे ग्रामीण दहशत में थे. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कोबरा को कुएं से रेस्क्यू कर निकाला और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. वन विभाग की टीम ने ऐसे विषैले सांपों से ग्रामीणों को सुरक्षित रहने और उन्हें देखते ही सूचना देने की अपील की गई है, ताकि उसे सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ा जा सके.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST