दुमका में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- केंद्र सरकार नहीं दे रही झारखंड का बकाया, अब लगता है मांगना नहीं छीनना पड़ेगा अधिकार - Jharkhand news
Published : Dec 12, 2023, 5:28 PM IST
दुमका: सीएम हेमंत सोरेन दुमका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने 1035 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्य किया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड का बकाया पैसा नहीं दे रही है, जिससे यहां विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अब लगता है कि मांगने से काम नहीं चलेगा. जिस तरह से झारखंड राज्य के लिए लड़ाई लड़ी गई उसी तरह अपने बताया पैसे को केंद्र से छीनना पड़ेगा.