हेमंत सरकार के 4 सालः गांव के मजबूत होने पर राज्य का संपूर्ण विकास संभवः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
Published : Dec 28, 2023, 4:06 PM IST
|Updated : Dec 29, 2023, 8:12 AM IST
रांचीः हेमंत सरकार के 4 साल होने के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की 80 प्रतिशत जनता गांव में रहती है. उन्होंने कहा कि राज्य के संपूर्ण विकास के लिए गांव का विकास जरूरी है. उन्होंने कहा कि झारखंड एक युवा राज्य है. इसे बने 23 साल हो गए. लेकिन इसे मजबूत करने का मौका सबसे ज्यादा विपक्ष के लोगों को मिला, लेकिन उन्होंने यह जिम्मेदारी सही से नहीं निभाई, यह कोई नहीं कह सकता कि आने वाले 25 सालों में झारखंड सभी तरह की चुनौतियों के लिए तैयार है. पिछले चार सालों में हमारी सरकार ने झारखंड की सारी कमजोरियां, कमियों को खत्म करने का प्रयास किया है.