ईडी के समन पर हेमंत की प्रतिक्रिया, कहा- यहां हाथ में एटम बम लेकर घूम रहे हैं, मिलेगा माकूल जवाब - झारखंड न्यूज
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा खनन मामले में भेजी गई नोटिस के बाद झारखंड का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता खम ठोंक कर मैदान में आ गए हैं. वहीं हेमंत सोरेन ईडी को अपने तरीके से भगा रहे हैं. (CM Hemant Soren reaction to ED summons) उन्होंने कहा कि इनको लगता है कि मैं डर गया हूं, लेकिन मैं डरा नहीं हूं. यह षड्यंत्र है सब मिला हुआ है. हेमंत सोरेन यहीं नहीं रुके उन्होंने राज्यपाल को कहा कि हाथ में एटम बम लेकर टहल रहे हैं. लिफाफा तो नहीं खुला लेकिन मुंह से बम जरूर बता रहे हैं. हेमंत सोरेन खुला चैलेंज देते हुए कह दिया इसका माकूल जवाब मिलेगा और झारखंड की जनता इसका जवाब देगी. झारखंड का तापमान चढ़ा हुआ है, बीजेपी ने कहा कि झारखंड जहां भी है उसके लिए कांग्रेस बहुत हद तक जिम्मेदार है और जब भी कांग्रेस सरकार में सहयोगी रहती है लूट होती है. बहरहाल एक बात तो साफ है कि कार्रवाई से राजनीतिक जगत में हलचल मची है कि सरकार का क्या होगा, झारखंड का क्या होगा?
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST