देवघर को सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की सौगात, किसानों के लिए हम पहाड़ों तक भी पानी पहुंचाएंगे- मुख्यमंत्री - झारखंड न्यूज
Published : Oct 9, 2023, 7:52 PM IST
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर और जामताड़ा के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है. सीएम ने सारठ प्रखंड के सिकटिया में 13,164 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने के लिए सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. देवघर और जामताड़ा जिला में चार प्रखंड के 27 पंचायत के 190 गांव के 11 हजार 174 लोगों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा. 484.35 करोड़ की लागत से बन रही इस परियोजना के तहत 13 हजार 164 हेक्टेयर भूमि सिंचित क्षेत्र बढ़ेगा. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत नालों के जरिए नहीं, पाइप के माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा. इसके अलावा सीएम ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कई जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया और लोगों से उनका लाभ लेने की अपील की. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आया. इस समारोह में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, खेलमंत्री हफीजुल हसन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.