जामताड़ा के सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, कहा- एक झटके में खत्म कर देंगे झारखंड की गरीबी, अगर...
Published : Dec 13, 2023, 10:14 PM IST
जामताड़ा:सीएम हेमंत सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जामताड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. यहां उन्होंने एक तरफ जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने एक बार फिर मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार झारखंड का बकाया पैसा वापस नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार झारखंड का पूरा पैसा वापस कर दे तो वे एक झटके में झारखंड का पिछड़ापन खत्म कर देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अगर ये पैसा वापस आ जाता है तो झारखंड में 1200 रुपए में मिलने वाला रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 500 रुपए में मिलने लगेगा. सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कई बार कोशिश झारखंड का पैसा वापस लेने के लिए कोशिश की इसके लिए काफी दौड़ भाग की. लेकिन इसके बदले उन्होंने हमारी सरकार को ही गिराने का प्रयास शुरू कर दिया.
TAGGED:
सीएम हेमंत सोरेन