20 सालों तक पूर्व की सरकारों ने झारखंड का खून चूसने का काम किया है: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - etv news
Published : Dec 16, 2023, 4:49 PM IST
चाईबासा: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाईबासा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित भी किया. साथ ही पूर्व की सरकारों पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य का जब गठन हुआ था. तब अलग राज्य बनने के बाद झारखंड को सरप्लस बजट दिया गया था. लेकिन विपक्ष की सरकारों ने 20 सालों में इस सरप्लस बजट को घाटे के बजट में पहुंचा दिया. उन्होंने कहा कि आज झारखंड देश का सबसे पिछड़ा राज्य है. क्योंकि पूर्व की सरकारों ने झारखंड का खून चूसने का काम किया है.