गार्ड के पिटाई का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, वीडियो वायरल - Deoghar news
देवघर: नगर थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा में गार्ड और नगर थाना प्रभारी के बीच झड़प (Clash Between Guard and Police Inspector) हो गई. झड़प के बाद बैंक गार्ड को जेल भेजे दिया गया. गार्ड को जेल भेजे जाने के बाद बैंक यूनियन ने जिला प्रशासन से मुलाकात की और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. बैंक यूनियन के नेताओं के दखल के बाद डीसी खुद मामले की जांच करने पहुंचे. डीसी ने बताया कि मामले कि जांच की जा रही है और इस मुद्दे पर न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी. गार्ड के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST