Video: गिरिडीह में छठ पूजा संपन्न, कोरोना का खौफ नहीं निश्चिंत दिखे श्रद्धालु - chhath puja in giridih
गिरिडीह में छठ पूजा (chhath puja in giridih) उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ ही लोक आस्था का ये महापर्व संपन्न हो गया. गिरिडीह जिला के बगोदर, सरिया, बिरनी सहित अन्य छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने सोमवार को सुबह में उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण किया (chhath puja completed in giridih). इसे लेकर बगोदर के प्रमुख छठ घाट कांदूटोला जमुनिया नदी में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इसके पूर्व रविवार को शाम में अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं के द्वारा अर्घ्य अर्पण किया गया. बता दें कि पिछले दो साल की अपेक्षा इस साल विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा देखी गयी. कोरोना महामारी का खौफ नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं के द्वारा बगैर संकोच के सूर्य उपासना के इस महापर्व में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण किया. छठ घाटों में पारंपरिक ढोल भी बज रहे थे. डीजे में छठ से संबंधित गीत भी बजे. सामाजिक कार्यों में हमेशा तत्पर रहने वाले हेसला पंचायत के रौनियार वैश्य समाज के सदस्यों ने महापर्व छठ (Chhath Puja 2022) में उत्कृष्ट कार्य किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST