Video: गोड्डा में छठ पूजा संपन्न, अर्घ्य देने के लिए विभिन्न घाट पर जुटे व्रती - Chhath Puja in Godda
गोड्डा जिला के तालाब व नदियों में लोगों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य किया और इसी के साथ आस्था का महापर्व छठ संपन्न हुआ. इसे लेकर जहां एक ओर कझिया नदी में व्रतियों की भीड़ उमड़ी, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में तालाबो में लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य किया (Chhath Puja Celebrated in Godda). मेहरमा के बलबड्डा, अमौर तालाबों में विधायक दीपिका पांडेय सिंह (MLA Deepika Pandey Singh at Godda Chhath Ghat) ने विभिन्न जगहों पर जाकर छठ घाट का उद्घाटन किया और अर्घ्य के साथ छठ पूजा किया. वहीं गोड्डा व पोड़ैयाहाट, मुलर्स टैंक, कचहरी तालाब में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST