झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Chhath Puja 2022: छठ घाटों का सीएम ने किया निरीक्षण, जताई नाराजगी, कहा - कोऑर्डिनेशन का अभाव साफ दिख रहा है - छठ पूजा की खबरें

By

Published : Oct 26, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

बिहार झारखंड की सबसे बड़ी पूजा, छठ पूजा (Chhath Puja 2022 ) की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. इन्हीं को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम को छठ घाट की तैयारियों में कुछ जगह खामियां मिली, जिसे सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने दुरुस्त कराने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि कुछ जगह कोऑर्डिनेशन में कमी मिली तो कुछ जगह अभी साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. सभी व्यवस्थाओं को करने के निर्देश दिए हैं. मौके पर रांची डीसी एसएसपी सहित नगर निगम के कई अधिकारी मौजूद रहे. सीएम हेमंत सोरेन ने लगभग 40 मिनट तक गोंडा डैम का भी निरीक्षण किया और कई दिशा निर्देश दिए. सीएम ने कांके डैम छठ घाट पर लाइट व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी भी जताई. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने पर सरकार विशेष जोर दे रही है. इस लिहाज से राजधानी रांची में कांके डैम एक बेहतर पर्यटक स्थल है लेकिन, निरीक्षण के क्रम में यहां की व्यवस्था में कई खामियां और मूलभूत सुविधाओं का अभाव देखने को मिला. आपसी समन्वय नहीं होने से यहां का बेहतर रखरखाव नहीं हो रहा है. फूड कोर्ट का भवन जर्जर हो चुका है. यहां की तमाम व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त किया जाएगा, ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details