Video: बोकारो में चास नगर निगम कार्यालय का गृह प्रवेश - झारखंड न्यूज अपडेट
बोकारो में चास नगर निगम के नए कार्यालय का गृह प्रवेश बुधवार शाम किया (Chas Municipal Corporation office inaugurated) गया. जिसके मुख्य अथिति बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी और साथ ही नगर आयुक्त अनिल कुमार और चास एसडीएम दिलीप सिंह शेखावत के द्वारा फीता काटकर किया गया (Chas Municipal Corporation office inaugurated in Bokaro). वहीं मौके पर उपस्थित नगर आयुक्त ने बताया कि 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन उद्घाटन किया था (Bokaro Chas Municipal Corporation), इसका विधिवत उद्घाटन गृह प्रवेश कर किया गया. अब इस कार्यालय में कार्यों की गतिविधि सुचारू रूप से चालू की जाएगी. यहां पर लोगों की जरूरत को देखते हुए बैंक और एटीएम की भी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. बता दें कि चास नगर निगम का कार्यालय काफी समय से पुरानी बिल्डिंग में चल रहा था. इस बात को लेकर निगम के मेयर के द्वारा आवाज उठाई जा रही थी. वहीं इसको लेकर डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया गया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST