Navratri 2023: राजस्थान मित्र मंडल का काजू वाला पंडाल, मोर की आकृति बनी आकर्षण का केंद्र - झारखंड न्यूज
Published : Oct 19, 2023, 8:05 PM IST
रांची में दुर्गा पूजा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है. शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन मां के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा की गयी. वहीं राजधानी के कई पूजा पंडालों का पट खोल दिया गया है. राजधानी के सेवा सदन स्थित राजस्थान मित्र मंडल द्वारा भी भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है. इस बार पंडाल में काजू और उसके छिलके का उपयोग किया गया है. वहीं राष्ट्रीय पक्षी मोर की आकृति को भी बहुत आकर्षक ढंग से बनाया गया है, जो भक्तों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बना गया है. इस बार राजस्थान मित्र मंडल द्वारा स्थापित की गयी प्रतिमा में मां भगवती के सौम्य रूप को दर्शाया गया है. पूजा आयोजकों ने बताया कि महिषासुर मर्दन के बाद मां दुर्गा विश्व को आशीर्वाद दे रही हैं. इसलिए उनके हाथों में एक भी अस्त्र शस्त्र नहीं है. पंडाल का पट खुलने के बाद यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.