VIDEO: लोहरदगा में खतरनाक अजगर के साथ लोगों का खिलवाड़
सांपों की प्रजाति में अजगर देखने में तो सामान्य लगता है, परंतु यह बेहद खतरनाक है. अगर अजगर किसी जीव-जंतु या फिर इंसान को अपनी चपेट में ले ले तो मिनटों में उसकी जान ले लेता है. इसके बावजूद कई बार लोग लापरवाही दिखाते हैं. उसके साथ खिलवाड़ करते हैं. लोहरदगा से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिला के भंडरा प्रखंड के बड़ागांई गांव के खेत में एक अजगर (Python in Lohardaga) देखा गया. जिसके बाद उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. लोग वीडियो बनाने लगे. कुछ लोग उसके साथ खेलने लगे. कोई बोरा लेकर आया तो, कोई डंडे से उसे परेशान करने लगा. उसके बाद लोगों ने उसे बोरे में बंद कर दिया. हालांकि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड के बक्सीडीपा जंगल में अजगर को छोड़ दिया गया. फिर भी लोगों की यह लापरवाही चर्चा का विषय बनी हुई है. जिस तरीके से लोग अजगर के साथ खेल रहे हैं, वह बेहद खतरनाक है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST