हजारीबाग में दो गाड़ियों के बीच भीषण टक्कर, कार जलकर खाक - हजारीबाग में टक्कर
Published : Jan 1, 2024, 11:15 AM IST
हजारीबागः जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र के सेंट कोलंबस कॉलेज के समीप दो गाड़ियों में टक्कर से एक गाड़ी में भीषण आग लग गई. गाड़ी बिहार की थी, जिसमें एक युवक सवार था. घटना इतनी भयावह थी कि टक्कर के साथ ही गाड़ी धू धू कर जलने लगी. स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में से युवक को निकाला गया और उसे सकुशल बचा लिया गया है. टक्कर मारने वाली गाड़ी घटनास्थल पर से फरार हो गई. घटना में गाड़ी पूरी तरह से नष्ट हो गई है. स्थानीय लोगों की मदद से हजारीबाग अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया. जिसके बाद दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार में आ रही थी. सामने से दो गाड़ियों में टक्कर हो गई. जिससे यह घटना घटी है. घटना के पीछे घना कोहरा कारण हो सकता है.