Dhanbad News: जीटी रोड पर चलती कार में लगी आग, जानिए फिर क्या हुआ - धनबाद राजगंज स्थित जीटी रोड पर कार में आग
धनबाद:जिले के राजगंज स्थित जीटी रोड पर चलती कार में आग लग गई. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. गाड़ी में एक ही परिवार के सदस्य सवार थे. जैसे ही आग लगी कुछ समय के लिए उन्हें तो पता ही नहीं चला कि अचानक ऐसे कैसे हो गए. उसके बाद बारी-बारी से सदस्य़ों ने कार से बाहर निकल कर जैसे तैसे जान बचाई. पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को इसकी सूचना दे दी गई. फायर बिग्रेड की टीम को काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिली. बताया जाता है कि एक परिवार के सदस्य कार से बर्थडे पार्टी मनाने तोपचाची जा रहे थे. इस दौरान राजगंज के चाली बंगला समीप जीटी रोड पर चलती कार में अचानक आग लग गई. आनन फानन में कार में सवार लोगों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. घटना के बाद आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कार में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. चालक के मुताबिक कार में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है.