झारखंड

jharkhand

Bokaro SP Priyadarshi Alok taught children of Ramrudra School

ETV Bharat / videos

बच्चों के बीच शिक्षक बनकर पहुंचे बोकारो पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, छात्रों को पढ़ाई केमिस्ट्री - बोकारो पुलिस कप्तान

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2023, 10:50 AM IST

बोकारोः जिले के पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक का नया रूप देखने को मिला. वह बोकारो के चास रामरुद्रा स्कूल में अचानक पहुंच गए. कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को पढ़ाया. छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया. बोकारो पुलिस कप्तान ने 9 से लेकर 12 के छात्र छात्राओं को केमिस्ट्री पढ़ाई. एक एक महत्वपूर्ण बिंदुओं को ब्लैकबोर्ड पर लिखकर बहुत ही सहज भाव से समझाते नजर आए. बोकारो पुलिस कप्तान का यह चेहरा काफी लोकप्रिय होता नजर आ रहा है. बरहाल इससे पहले भी कई आईएएस आईपीएस स्कूली छात्रों के बीच में पहुंचकर पढ़ाई के नई तकनीकों को समझा चुके हैं. कैसे कम समय में अधिक से अधिक सवालों को हल किया जाय. आने वाली पीढ़ी को नई तकनीकों के आधार पर आगे बढ़ने का गुड़ बताया है. लेकिन बोकारो जिले में पहली बार एक आईपीएस बोकारो के पुलिस अधीक्षक होते हुए स्कूलों में पहुंचकर बच्चों के साथ घुल मिलकर उनका क्लास टीचर बन कर विद्यार्थियों की क्लास ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details