चुनाव आयोग और ईडी का लव लेटर पहुंचा तो सीएम को याद आया 1932 और ओबीसी आरक्षण: भानू प्रताप शाही
झारखंड विधानसभा से 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति (1932 Khatiyan based Domicile policy) और 27% ओबीसी आरक्षण (27 Percent OBC Reservation) से जुड़े विधेयक पास करने को भाजपा ने राजनीतिक एजेंडा करार दिया है. बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री भानू प्रताप शाही ने विधानसभा की कार्यवाही (Jharkhand Assembly Special Session) के बाद कहा कि जनता को धोखा देने के लिए महत्वपूर्ण मुद्दे को शेड्यूल 9 के हवाले कर दिया गया है. जबकि यह सिर्फ एक संकल्प से लागू कराया का सकता था. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कहा कि जब चुनाव आयोग और ईडी का लव लेटर पहुंचा है तो मुख्यमंत्री स्थानीयता और ओबीसी आरक्षण पर राज्यवासियों को बरगला रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST