कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के विवादित बयान पर बवाल, सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने दिया धरना - Jharkhand news
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के विवादास्पद बयान की तपिश झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में भी दिखाई दे रही है. शुक्रवार को सत्र के शुरू होने से पहले सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी और अधीर रंजन चौधरी के इस्तीफे की मांग की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के ऊपर दिये गए आपत्तिजनक बयान को लेकर नाराज भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर हंगामा किया और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को देश से माफी मांगने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए. विधानसभा परिसर में बीजेपी के प्रदर्शन का जायजा लिया ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा ने.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST