Holi Milan in Dhanbad: बीजेपी विधायक का होली मिलन समारोह, लोक गीतों पर जमकर झूमे लोग - होली मिलन में विधायक के डांस
धनबाद: कोयलांचल होली के रंग गीत में डूब गया है. धनबाद टाउन हॉल में भाजपा विधायक राज सिन्हा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. होली मिलन समारोह में प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता मुख्य रूप से शामिल हुए. इसके साथ सेकड़ों कार्यकर्ताओं का हुजूम भी आयोजन में शामिल हुआ. विधायक राज सिन्हा ने सभी का स्वागत होली के रंग, अबिर, गुलाल और होली के गीत से किया. होली गीत को गोपाल राय, प्रियंका पायल, अमृता गौतम ने प्रस्तुत किया. वहीं खुद विधायक ने भी मंच से होली के गीत गाये. सभी लोगों ने होली मिलन समारोह का भरपुर आनंद उठाया.