बोकारो में बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने नये कार्यकर्ताओं का स्वागत किया, कहा- 2024 के लिए मजबूत होगी पार्टी - झारखंड न्यूज
Published : Oct 13, 2023, 8:13 PM IST
बोकारो में बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने विभिन्न दलों से आए नेताओं और कार्यकर्ताओं का अपने कार्यालय में स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न दल से आए कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीजेपी में आने से पार्टी और मजबूत होगी. देश और राज्य में भाजपा की मजबूत सरकार बनेगी. बोकारो विधायक ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं के शामिल होने से भाजपा को गांव और शहर में और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि जितने भी नेता पार्टी में शामिल हुए हैं उन्होंने पूर्व की पार्टियों को मजबूत किया है. इन लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व पसंद है और हमें उम्मीद है कि इन नेताओं और कार्यकर्ताओं की मदद से केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाया जाएगा. बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी की संकल्प यात्रा के दौरान झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के समक्ष बोकारो विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस, राजद, जेएमएम के दर्जनों नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा था. शुक्रवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने सभी नेताओं का अपने आवास पर स्वागत और अभिनंदन किया.