देखें Video: हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ आक्रोश रैली में उमड़े बीजेपी नेता - Pakur news
पाकुड़ में बीजेपी की ओर से गुरुवार को हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली (Hemant Hatao Jharkhand Bachao Aakrosh rally) निकाली गई. आक्रोश रैली में शामिल बीजेपी नेताओं ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में अपराध, भ्रष्टाचार, खनिज संपदाओं की लूट, महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें बढ़ गई हैं. इसके खिलाफ रेलवे स्टेशन से सिदो कान्हू मुर्मू पार्क तक आक्रोश रैली निकाली गई. पार्क के पास रैली जनसभा में तब्दील हो गई. जनसभा को संबंधित करते हुए विधायक अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में खनिज संपदाओं की लूट मची है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमृत पांडे, अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिस्फीका हसन, पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST