झारखंड

jharkhand

गिरिडीह के बगोदर में जंगली हाथियों का उत्पात

ETV Bharat / videos

गिरिडीह के बगोदर में नहीं थम रहा जंगली हाथियों का उत्पात, विधायक के गांव में भय का माहौल

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 27, 2023, 9:44 AM IST

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथियों के द्वारा लगातार इलाके में तबाही मचाई जा रही है. बुधवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के गांव खंभरा में तबाही मचाई है. यहां खेतों में धान की फसलों को हाथियों ने भारी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों से ग्रामीणों में दहशत है. उप प्रमुख हरेंद्र सिंह ने बताया कि हाथियों ने लगभग 15 एकड़ में लगी धान की फसलों को रौंद डाला. इस झुंड में 30 की संख्या में हाथी हैं. गांव में हाथियों का झुंड नहीं घुस सके इसके लिए ग्रामीणों के द्वारा रात भर पहरा दिया गया, बड़ी मुश्किल से हाथियों को खदेड़ा गया. इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई मगर वन विभाग की टीम देर से पहुंची और गांव के आसपास सिर्फ सायरन बजाती रही. किसानों ने हाथियों को इलाके से खदेड़े जाने की मांग की है, साथ ही मुआवजा दिए जाने की मांग की है. बता दें कि दुर्गा पूजा के पहले हाथियों ने बगोदर के कसियाडीह, खटैया एवं घोसको में फसलों को रौंदा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details